जल्द लॉन्च होगी टाटा की यह बाइक!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने कार बाजार में अपनी पैठ बढाने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी इस साल कई नई कारों को पेश करने वाली है। 2015 की शुरूआत में टाटा ने बोल्ट को लॉन्च किया था। अगले कुछ महीनों में कंपनी अपनी स्मॉल कार काइट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एंट्री लेवल हैचबैक सेंगमेंट पर फोकस बढाने के लिए पहले जेस्ट और अब काइट को लॉन्च करने की तैयारी की है। इस सेगमेंट में अभी मारूति सुजुकी ओर ह्युंडे मोटर्स का दबदबा है।
टाटा मोटर्स ने इंडिका ईवी2 के स्थान पर काइट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। हालांकि काइट में इंजन और प्लेटफॉर्म ईवी2 का ही रहेगा। केवल इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में बदलाव किया जाएगा। इस कार की रोड टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। हाल ही में बेंगलुरू शहर की सडकों में इस कार को देखा गया। ऎसा माना जा रहा है कि काइट का रियर लुक टाटा की अन्य कारों के मुकाबले काफी बेहतर होगा। इसमें रियर स्पॉयलर, स्लोपिंग रियर विंडस्क्रीन और डिफॉगर दिया गया है। लुक के बारे में यह जानकारियां इसलिए रोचक हैं, क्योंकि टाटा बोल्ट का पिछला हिस्सा काफी हद तक इंडिका विस्टा जैसा दिखता है। टाटा काइट में 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है। जिसकी शक्ति 64 बीएचपी की है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है। टाटा काइट का प्रॉडक्शन गुजरात के साणंद में किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस कार को जून-जुलाई 2015 तक लॉन्च किया जा सकता है।