businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा केमिकल्स ने यूरिया कारोबार 2,670 करोड़ में बेचा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata chemicals sells its urea business for rs 2670 cr 68251मुंबई। टाटा केमिकल्स ने बुधवार को बताया कि वह अपना यूरिया कारोबार यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्रा. लि. को 2,670 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, ‘‘कंपनी अपने यूरिया कारोबार को यारा फर्टिलाइजर्स को बेच रही है। इसका निर्माण कंपनी के बबराला उत्तर प्रदेश के संयंत्र में किया जाता है।’’

इसमें कहा गया है कि यह कारोबार 2,670 करोड़ रुपये में बेचा गया है। कंपनी ने कहा इस विनिवेश से कंपनी के बैलेंस शीट को मजबूती मिलेगी।

यारा इंडिया नार्वे की कंपनी यारा इंटरनेशनल एएसए की भारतीय इकाई है और यह देश में खाद उत्पादों का आयात, वितरण और बिक्री करती है।

कंपनी ने प्रबंध निदेशक आर मुकुंदन ने बताया, ‘‘यूरिया कारोबार को अब यारा के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। वहीं, कंपनी अपने पारास, टीकेएस और दक्षा ब्रांड को जारी रखेगी। इस सौदे में कंपनी के विशेष उत्पाद और जटिल उर्वरक शामिल नहीं है।’’ (आईएएनएस)