businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

POS मशीनों के विस्तार के लिए टास्क फोर्स

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 task force constituted for expansion of pos machines 128466नई दिल्ली। सरकार ने देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढावा देने के लिए प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों का विस्तार करने की योजना बनाई है और इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

जेटली ने 8 नबंवर की नोटबंदी के बाद सभी सरकारी और निजी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक की। इस बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा, हमने बैंकों को जोर दिया कि वे इसे महान व्यापार अवसर के रूप में लें। उन्हें इसे एक मिशन की तरह लेना होगा।

देश भर में इस समय करीब 14 लाख पीओएस मशीनें काम कर रही हैं। इस आंकडे को बढाने की जरूरत है। इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, ताकि नकदी का चलन घटे और कारोबार का विस्तार हो। पिछले दिनों ई-वॉलेट, डेबिट कार्ड, मोबाइल एप आदि से लेनदेन में काफी तेजी देखी गई है। (आईएएनएस)