businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तमिलनाडु:1मार्च से कोकाकोला,पेप्सी को NO

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tamilnadu on way of swadeshi traders to say no to coca cola pepsi products 162745चेन्नई। तमिलनाडु में एक मार्च से कोका-कोला और पेप्सी कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली सॉफ्ट ड्रिंक नहीं बेची जाएंगी। दरअसल, भारतीय ब्रांड्स को आगे बढाने के लिए यह किया जाने वाला है। इसके लिए तमिलनाडु के ट्रेडर ऑर्गेनाइजेशन ने अपने सभी सदस्यों से कह दिया है कि वह इन दोनों बाहरी कंपनियों द्वारा बनी सॉफ्ट ड्रिंक्स को ना बेचें।

द हिंदू अखबार की खबर के मुताबिक तमिलनाडु वनिगर संगनगलिन पेरामइपु नाम के संगठन के अध्यक्ष एएम विRमराजा फरवरी यानी अगले महीने पूरा वक्त ट्रेडर्स के साथ बिताएंगे। इसमें वह उन लोगों को समझाएंगे कि विदेशी ब्रांड भारत के लिए शैतान हैं। हिंदू को दिए गए इंटरव्यू में विRमराजा ने कहा, येे हमारे शरीर को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इनमें से एक ब्रांड ने तो माना भी है कि उसकी उत्पाद बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते क्योंकि उसमें कैमिकल होते हैं।

जल्लीकट्ट के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मरीना बीच पर भी ऎसे उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि ऎसी कंपनियां उनके राज्य का पानी इस्तेमाल करके उत्पाद बनाती है जो कि राज्य के लोगों पर पानी का संकट ला देगा। मिली जानकारी के मुताबिक, फेडरेशन के पास उत्पादों को बैन करने का अधिकार नहीं है। इसलिए वे लोग उत्पादों को ना बेचने की सलाह दे रहे हैं।

अब दुकानदारों और बाकी लोगों को बताया जा रहा है कि ऎसी ड्रिंक्स में कई तरह के कीटनाशक होते हैं। संगठन के लोग यह भी कह रहे हैं कि इन उत्पादों को बंद करने की जिम्मेदारी सरकार की है। होटल, रेस्टोरेंट्स से भी इनको न बेचने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि नेलसन द्वारा दिए गए आंकडों के मुताबिक कोकाकोला व पेप्सी की 80 प्रतिशत मार्केट भारत में है।

[@ चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]


[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]


[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]