businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने कामकाज शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 suryoday small finance bank offers higher deposit rates as it launches operations 165487मुंबई। सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (पूर्व में सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड) ने नवी मुंबई के बेलापुर में हाल ही में लांच हुई पहली शाखा के साथ कामकाज शुरू कर दिया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.75 प्रतिशत की एक आकर्षक जमा दर की पेशकश करेगा। बैंक की तरफ से जारी बयान के अनुसार, यह शायद पहला बैंक होगा, जो अपने बचत बैंक खाता धारकों के खातों में मासिक आधार पर ब्याज जमा करेगा।

बयान के अनुसार, एक से दो साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 9.00 प्रतिशत से 9.75 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। एक लाख तक की जमा राशि के बचत खातों के लिए ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी। एक से दस लाख तक की जमा राशि पर ब्याज दर 7.25 प्रतिशत और 10 लाख से अधिक की जमा राशि पर ब्याज सात प्रतिशत तय की गई है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर. बास्कर बाबू ने कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में हम महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में शाखाएं खोलेंगे। शुरुआत में हमारा ध्यान खुदरा जमा राशि पर होगा।’’

बाबू ने आगे कहा, ‘‘मार्च 2017 तक हमारी 10 बैंक शाखाएं हो जाएंगी तथा जून 2017 तक हमारी 25 बैंक शाखाएं होंगी, जो मार्च 2018 तक बढक़र 90 हो जाएंगी। हमारे मौजूदा 226 डोर स्टेप सेवा केंद्र भी अगले 12 से 18 महीनों में बैंकिंग आउटलेट में तब्दील हो जाएंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ मां‍गलिक दोष का हव्वा नहीं, निवारण के ये तरीके अपनाएं]


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]


[@ Bigg Boss 10: क्या आपने पहचाना इस प्रतियोगी को?]