businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे में दो बडेे एफडीआई प्रस्तावों को हरी झंडी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 suresh prabhu gives nod to two big fdis in railwaysनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" अभियान को आगे बढ़ाते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिहार में 2,400 करोड रूपये की लागत से डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन कारखाना लगाने के बारे में दो बडे एफडीआई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। रेलवे ने मधेपुरा के इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने व मरहोडा के डीजल इंजन कारखाने को लेकर चला आ रहा असमंजस समाप्त करते हुए ऊंचे मूल्य की संयुक्त उद्यम परियोजनाओं की वित्तीय बोली को अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए रेलवे ने बोली दस्तावेज की कई बार समीक्षा की। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों संयंत्रों के लिए वित्तीय बोली दस्तावेजों वाले प्रस्ताव के लिए आग्रह (आरएफपी) तैयार हैं और छांटी गई बोली लगाने वाली कंपनियों को इसकी सूचना दे दी गई है। मधेपुरा के प्रस्तावित इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने के लिए चार वैश्विक कंपनियां अल्सटाम, सीमंस, जीई व बाम्बार्डियर का नाम छांटा गया है। वहीं मरहो़डा के डीजल इंजन कारखाने के लिए दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों जीई व ईएमडी का नाम छांटा गया है। इन दोनों कारखानों की अनुमानित लागत 1,200-1,200 करोड रूपये है। अधिकारी ने बताया कि वित्तीय बोली 31 अगस्त को खोली जाएगी।