businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूनिटेक फ्लैट खरीदारों को ब्याज दे: SC

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 supreme court orders unitech to pay interest to flat buyers 175213नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक से कहा कि वह उन 39 फ्लैट खरीदारों के ब्याज का भुगतान करे, जिन्होंने वादे के अनुसार फ्लैट न मिलने पर कंपनी से अपने पैसे वापस मांगे हैं। खरीदारों ने हरियाणा के गुरूग्राम में यूनिटेक के विस्टास प्रोजेक्ट में फ्लैटों की बुकिंग कराई थी।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति मोहन एम शांतानागौदार की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने बिल्डर को न्यायालय की रजिस्ट्री में 14 फीसदी की दर से ब्याज जमा कराने के लिए आठ सप्ताह का वक्त दिया। ब्याज की गणना एक जनवरी, 2010 से लेकर यूनिटेक द्वारा मूलधन जमा कराने की अवधि तक के लिए की जाएगी। न्यायालय ने कहा कि रजिस्ट्री में जमा की गई ब्याज की 90 फीसदी रकम 39 खरीदारों में बांटी जाएगी, जिन्होंने फ्लैट न लेने का विकल्प चुना है। (आईएएनएस)

[@ खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...]


[@ ये है दुनिया के 10 अजब-गजब सार्वजनिक स्थल ]


[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]