दवा के अधिक दाम:सिप्ला से175 करोड की वसूली
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2016 | 

नयी दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने कुछ दवाओं के अत्यधिक कीमत वसूलने के मामले
में सिप्ला से 175.07 करोड रपये जमा करने को कहा है। दवा कंपनी ने शुक्रवार
को यह जानकारी दी।
सिप्ला ने शीर्ष अदालत के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बंबई उच्च
न्यायालय में दायर रिट याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित था जिसे अंतिम
सुनवाई के लिये फिर से उच्च न्यायालय में भेज दिया गया।
नियामकीय सूचना में सिप्ला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सरकार से अत्यधिक
वसूल की गयी राशि का 50 प्रतिशत वसूल करने को कहा है। अत:कंपनी को 175.07
करोड रपये छह सप्ताह के भीतर जमा कराने हैं। सिप्ला ने कहा कि बंबई उच्च
न्यायालय अब इन मामलों की सुनवाई करेगा।