businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म वॉटपैड ने नौकरियों में की 15 प्रतिशत कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 storytelling platform wattpad cuts jobs by 15 percent 615942सैन फ्रांसिस्को। कनाडा स्थित स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म वॉटपैड ने एक और छंटनी के दौर में अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती की है।

टेकक्रंच ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी ने लगभग 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम लागत कम करने के लिए कंपनी की योजना का हिस्सा है। इसकी यूएस-आधारित मूल कंपनी वेबटून एंटरटेनमेंट 2025 में आने वाले आईपीओ से पहले अपने फाइनेंस में सुधार करने की कोशिश कर रही है।

वेबटून एंटरटेनमेंट की स्टोरीटेलिंग की तीन सहायक कंपनियां हैं - टोरंटो में वॉटपैड, सोल में नैवेर वेबटून और टोक्यो में लाइन डिजिटल फ्रंटियर।

यह कंपनी की नौकरियों में कटौती का दूसरा दौर है। पिछले साल मार्च में, वॉटपैड ने अपने 267 कर्मचारियों में से 42 या 15 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रमुख सेल्सफोर्स नौकरी में कटौती करने वाली एक नई टेक कंपनी बन गई है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी लगभग 700 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

सेल्सफोर्स 2024 में बिग टेक छंटनी करने वालों में टिकटॉक, गूगल, यूट्यूब अमेज़ॅन, यूनिटी और डिस्कॉर्ड के साथ शामिल हो गया।

उधर गूगल ने अपने हार्डवेयर, केंद्रीय इंजीनियरिंग टीमों और गूगल असिस्टेंट सहित कई विभागों में लगभग 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

नए साल में केवल दो सप्ताह में, कम से कम 46 आईटी और टेक कंपनियों (स्टार्टअप सहित) ने 7,500 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

--आईएएनएस

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]