businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत वैश्विक संकेतों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets opened at record high on strong global cues 646718मुंबई । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 77,326 अंक और 23,573 अंक का नया कीर्तिमान बनाया।

सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 226 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,219 अंक पर और निफ्टी 77 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,543 अंक पर था।

बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। एनएसई पर 1,735 शेयर हरे निशान में और 348 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 140 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 55,365 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 127 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,171 अंक पर था।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू, एफएमसीजी, धातु, रियल्टी और ऊर्जा सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि फार्मा और वित्तीय सेवाओं के सेक्टरों पर दबाव देखा जा रहा है।

सेंसेक्स में विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एसबीआई और एलएंडटी में सबसे ज्यादा बढ़त रही। मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि गैप-अप ओपनिंग के बाद निफ्टी का सपोर्ट 23,400 अंक पर और फिर 23,300 अंक तथा 23,200 अंक पर है। बढ़त की तरफ देखें तो 23,550 अंक के बाद 23,650 अंक और 23,700 अंक एक बड़ी रुकावट है।

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक और सोल के बाजारों में बढ़त है। हालांकि, हांगकांग और जकार्ता के बाजार गिरावट में हैं। अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 84 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है।

--आईएएनएस

 

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]