businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 18 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market declines sensex down 18 points 381433मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18.17 अंकों की गिरावट के साथ 38,963.26 पर और निफ्टी 12.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,712.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.12 अंकों की तेजी के साथ 39,009.55 पर खुला और 18.17 अंकों या 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 38,963.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने  39,172.76 के ऊपरी और 38,920.17 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (1.97 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.84 फीसदी), एनटीपीसी (1.65 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.13 फीसदी) और यसबैंक (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (3.70 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.04 फीसदी), एचसीएल टेक (1.40 फीसदी), टाटा स्टील (1.31 फीसदी) और इंफोसिस (0.84 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14.88 अंकों की गिरावट के साथ 14,783.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.98 अंकों की गिरावट के साथ 14,548.15 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,722.60 पर खुला और 12.50 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 11,712.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,770.90 के ऊपरी और 11,699.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.56 फीसदी), दूरसंचार (1.17 फीसदी), बैंकिंग (0.92 फीसदी), ऑटो (0.66 फीसदी) और बिजली (0.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (1.91 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.98 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.70 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.16 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,335 शेयरों में तेजी और 1,579 में गिरावट रही।

(आईएएनएस)

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]