महावीर जयंती पर शेयर बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को महावीर जयंती पर बंद हैं। बाजार नियमित कारोबार के लिए अब बुधवार को खुलेंगे।देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.61 अंकों की तेजी के साथ 25,816.36 पर और निफ्टी 64.25 अंकों की तेजी के साथ 7,914.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 206.41 अंकों की तेजी के साथ 25,833.16 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,870.03 के ऊपरी और 25,634.12 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.70 अंकों की मजबूती के साथ 7,908.15 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,920.60 के ऊपरी और 7,842.75 के निचले स्तर को छुआ।(IANS)