businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टील सेक्टर कठिन दौर से गुजर रहा : सेल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel sector facing tough business environment sail 168161नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने रविवार को कहा कि मांग की कमी के चलते स्टील सेक्टर में कारोबार का वातावरण बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है।

सेल ने साथ ही स्टील सेक्टर की मौजूदा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए पांच मूलभूत उपाय भी बताए, जिसमें नई परिसंपत्तियों के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है।

सेल ने अपने वक्तव्य में कहा है, ‘‘पूरी दुनिया में स्टील उद्योग के लिए इस कठिन समय में सेल प्रबंधन यह महसूस करता है कि कारोबार का माहौल बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है। इसलिए सेल ने हाल ही में शीर्ष प्रबंधन के साथ हुई बैठक में इन चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए उचित सुझाव दिए हैं।’’

देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी सेल ने कहा कि जिन मूलभूत बिंदुओं को चिह्नित किया गया है, वे हैं - गुणवत्ता सुनिश्चित करना और कच्ची सामग्री की लागत को कम करना, उत्पादन में उत्कृष्टता हासिल करना, नई परिसंपत्तियों का अधिकतम उपयोग और मानव संसाधन का अधिकतम उपयोग।
(आईएएनएस)

[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]


[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]


[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]