स्टील उत्पाद प्रदर्शनी प्रगति मैदान में15 से
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2016 | 

नयी दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 15 से 17 जुलाई के बीच छठी
भारतीय स्टेनलैस स्टील हाउसवेयर प्रदर्शनी-2016 का आयोजन किया जाएगा। इसी
दौरान यहां पर द्वितीय "पाइप एक्सपो-2016" का भी आयोजन होगा।
प्रदर्शनी की आयोजक स्टील मार्केट इन्फो पत्रिका के प्रधान संपादक आरएल
चौधरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न शहरों से घरेलू उपयोग के
स्टील उत्पाद बनाने वाले विनिर्माता और पाइप कारोबार में लगे उत्पादनकर्ता,
विक्रेता, निर्यातक और व्यापारी भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी का मकसद इस
क्षेत्र में कार्यरत दो लाख लोगों को आपस में संवाद के लिए एक मंच बी2बी
उपलब्ध कराना है।
चौधरी के अनुसार प्रदर्शनी में भारत, तुर्की, चीन, वियतनाम से 150 से अधिक
प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही भारत, चीन, तुर्की,
यूएई, जापान, मिश्र, इ`ाडोर, अमेरिका, सउदी अरब, श्रीलंका, नेपाल और
बांग्लादेश से 10,000 से अधिक दर्शकों के इसमें पहुंचने की उम्मीद है।