businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टील निर्यात में 150 फीसदी बढ़ोतरी, आयात को पीछे छोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel exports surge 150 percent in feb overtake imports 183364कोलकाता। आयात को पीछे छोड़ते हुए देश के स्टील निर्यात में फरवरी में एक साल पहले की तुलना में 150 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी की अवधि में कुल 66.22 लाख टन (एमटी) स्टील का निर्यात किया गया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77.6 फीसदी अधिक है। स्टील मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

संयुक्त संयंत्र समिति की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान कुल 66.22 लाख टन तैयार स्टील का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77.6 फीसदी अधिक है। वहीं, फरवरी में इसके निर्यात में 2016 के फरवरी की तुलना में 150 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन इस साल जनवरी की तुलना में इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है।’’

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल तैयार इस्पात का आयात 38.5 प्रतिशत घटकर 65.91 लाख टन रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में आयात केवल 4.91 लाख टन था, जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 46 फीसदी कम था।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘निर्यात-आयात में ऐसे रुझान को देखते हुए, भारत वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल-फरवरी और साल 2017 के फरवरी माह के दौरान कुल तैयार स्टील के शुद्ध निर्यातक के रूप में उभरा है।’’
(आईएएनएस)

[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ हर कोई मेरे साथ सोना चाहता था, बुरे लोगों से भरा है बॉलीवुड]


[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]