businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्पात खपत में 3.8 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel consumption up 38 percent in may 42937कोलकाता। देश में इस्पात की खपत मई में साल-दर-साल आधार पर 3.8 फीसदी बढक़र 75.6 लाख टन रही। यह जानकारी इस्पात मंत्रालय की एक रपट में दी गई है।

मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) की रपट में कहा गया है, ‘‘मई 2017 में खपत (75.64 लख टन) मई 2015 के मुकाबले 3.8 फीसदी अधिक रही और यह अप्रैल 2016 के मुकाबले 31.4 फीसदी अधिक रही।’’

रपट के मुताबिक, तैयार इस्पात की कुल खपत मौजूदा वित्त वर्ष के प्रथम दो महीने में साल-दर-साल आधार पर 4.5 फीसदी बढक़र 1.332 करोड़ टन रही।

निर्यात मई में साल-दर-साल आधार पर 6.1 फीसदी बढक़र और माह-दर-माह आधार पर 23 फीसदी बढक़र 3.8 लाख टन रहा।

अप्रैल-मई अवधि में निर्यात साल-दर-साल आधार पर 11.7 फीसदी घटकर 6.89 लाख टन रहा।

आयात साल-दर-साल आधार पर 40.9 फीसदी घटकर और माह-दर-माह आधार पर 16.5 फीसदी घटकर 5.46 लाख टन रहा।

इस्पात उत्पादन मई में साल-दर-साल आधार पर 0.9 फीसदी घटकर 82.76 लाख टन रहा।

रपट के मुताबिक, ‘‘2016-17 के प्रथम दो महीने में उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 2.4 फीसदी बढक़र 1.5974 करोड़ टन रहा।’’

अप्रैल-मई अवधि में एकीकृत इस्पात संयंत्रों में 8.8 फीसदी अधिक 86.88 लाख टन उत्पादन हुआ, जबकि अन्य संयंत्रों में उत्पादन 2.6 फीसदी कम रहा।(आईएएनएस)