businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टील का खपत 4.6 फीसदी बढ़ा, निर्यात में 66 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel consumption grows 46 percent exports up 66 percent in april june 235537कोलकाता। देश के स्टील उपभोग में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई और कुल 2.1 करोड़ टन स्टील का खपत हुआ। वहीं, इस दौरान देश के स्टील निर्यात में 66 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत में कुल तैयार स्टील की खपत में वित्त वर्ष 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।’’

मंत्रालय ने बताया कि जून में स्टील का कुल उत्पादन 72 लाख टन रहा जोकि पिछले महीने (मई) की तुलना में 4 फीसदी कम है, जबकि पिछले साल (2016) के जून की तुलना में 5.3 फीसदी अधिक है।

मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2017 के अप्रैल-जून तिमाही में तैयार स्टील का निर्यात 65.9 फीसदी बढ़ा और कुल 13.87 लाख टन स्टील का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.48 लाख टन अधिक है। वहीं, यह मई में किए गए निर्यात की तुलना में 0.9 फीसदी अधिक है, जबकि साल 2016 के जून की तुलना में 20.2 फीसदी अधिक है।’’
(आईएएनएस)

[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]


[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]


[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]