businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टार्टअप इंडिया कंपनी ने पेश किया लियोज ऑक्सी वाटर, क्या है खास, यहां पढ़ें

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 startup india company introduced lys oxy water 449380चंडीगढ़ । स्टार्ट अप इंडिया के सपने को साकार रूप देते हुए देश के युवाओं ने एक ऐसे उत्पाद का निर्माण किया है, जो कि न केवल दोबारा ऑक्सीजन प्रदान करता है बल्कि पानी को भी शुद्ध करता है और पानी के टीडीएस स्तर में भी किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं करता है। बल्कि कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों आदि को भी बरकरार रखता है।ये जानकारी उत्पाद के अविष्कारक योगेश ढल्ल ने दी ।
कंपनी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंडीगढ़ में योगेश ढल्ल ने कहा कि बहुत ही खुशी के साथ, हम खुद को एक स्टार्टअप इंडिया कंपनी के रूप में पेश करना चाहते हैं, जो "लियोज ऑक्सी वाटर" एक पेटेंट डिवाइस (2018) का निर्माण कर रही है। उनकी कंपनी का विज़न है कि बिना किसी भी बाधा और रखरखाव के उच्च गुणवत्ता, सुरक्षित ऑक्सीजनयुक्त, खनिज, और शीतल जल के साथ दुनिया की सेवा करना।

उन्होंने बताया कि जब आप पानी पीते हैं, तो आपके शरीर को पचाने के लिए अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी पड़ती है, यह बस पानी को अवशोषित करता है और पानी पीने के लिए स्वादिष्ट और स्वस्थ हो जाता है ।
योगेश ने यह भी कहा की प्रधानमंत्री का सपना था मेक इन इंडिया जिसे हमने पूरा करने की कोशिश की है और इस क्रोना महामारी में हम लोग इस मशीन के जरिए कई लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएंगे ।

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]