businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ‘उड़ान’ योजना के तहत लांच करेगी तीसरी उड़ान

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet to launch third flight under udan scheme 237563नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (उड़ान) के तहत तीसरी उड़ान हैदराबाद-पुडुच्चेरी-हैदराबाद मार्ग पर 16 अगस्त से शुरू करेगी।

एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर बॉमबार्डियर क्यू400 विमान को चलाया जाएगा, जिसमें 78 यात्री बैठ सकते हैं।

सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत स्पाइसजेट के 6 प्रस्तावों और 11 मार्गों को मंजूरी दी गई है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘मंजूर प्रस्तावों में से चार के तहत आदमपुर, कांडला, पुडुच्चेरी और जैसलमेर से उड़ान शुरू की जाएगी, जहां से पहली बार किसी उड़ान की शुरुआत होगी। वहीं, पोरबंदर और कानपुर में उड़ान की शुुरुआत होने से वहां से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।’’

कंपनी ने मुंबई-पोरबंदर-मुंबई और मुंबई-कांडला-मुबई मार्ग पर अपनी उड़ानें 10 जुलाई से ही शुरू कर दी हैं।
(आईएएनएस)

[@ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]


[@ गर्मी और लू से बचने के लिए 20 आसान घरेलू उपाय]


[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]