businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेढ़ लाख करोड़ खर्च कर स्पाइसजेट बोइंग से खरीदेगा 205 विमान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet to buy up to 205 boeing aircraft worth rs 1 5 lakh crore 156386नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बोइंग के 205 विमान खरीदने की घोषणा की है।पाइसजेट इनकी खरीद के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। यह देश की किसी एयरलाइन कंपनी की ओर से विमानों की खरीद के बड़े ऑर्डर्स में एक है। स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा, बोइंग 737-8 मैक्स के 155 विमानों और ड्रीमलाइनर एवं बी-737एस के 50 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह से बढ़े, वैसा उदाहरण आज दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है, हमें इस पर नाज है। स्पाइसजेट लगातार सात तिमाही तक मुनाफे में रहा जो अवधि के लिहाज से सर्वोच्च प्रदर्शन है। इसके साथ ही, हमें 20 महीने तक लगातार न्यूनतम कैंसिलेशन और 90 फीसदी का रेकॉर्ड लोड फैक्टर हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है।’ स्पाइसजेट के इस ऑर्डर से बोइंग को भारत में बूस्ट मिल गया, जो कंपनी के लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि उसके प्रतद्वंद्वी एयरबस को इंडिगो से रेकॉर्ड ऑर्डर मिल चुका था। साथ ही, एयरबस ने हाल ही में गोएयर के साथ भी डील कर ली।
भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता उड्डयन मार्केट है। इस लिहाज से ग्रोथ की नई लहर की तलाश कर रहीं विमान निर्माता कंपनियों के लिए यह बेहद आकर्षक बाजारों में एक है। भारत में हवाई यात्रियों की तादाद हर साल 20 प्रतिशत से ज्यादा की गति से बढ़ रही है। इसकी वजह हवाई किराये में कमी और भारतीयों की आमदनी में वृद्धि है।

[@ काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ]


[@ टकराव से घबराई, अब एक सप्ताह पहले आएंगी, जानिये कौन आ रही]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]