businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet q4 net profit up 225 percent 38087मुंबई। निजी क्षेत्र की किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 225.09 फीसदी बढ़ा।

कंपनी के मुताबिक, चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 73.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 22.51 करोड़ रुपये था।

उल्लेखनीय है कि आलोच्य अवधि में अपने बेड़े की विश्वसनीयता बढ़ाने पर एक मुश्त 173 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी कंपनी ने शुद्ध लाभ में यह वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘गत वर्ष हमने संकट में डूबी कंपनी अपने हाथ में ली थी। हमें खुशी है कि वित्तीय और संचालन दोनों ही मोर्चों पर हमने काफी प्रगति की है और अपने बैलेंस शीट में काफी सुधार किया है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘एक मुश्त खर्च करके हमने विरासत में मिले सभी मुद्दे का समाधान कर दिया है और साफ सूथड़े रास्ते पर अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए तैयार हैं।’’

आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल संचालन आय 86.49 फीसदी बढक़र 1,474.98 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 790.90 करोड़ रुपये थी।

2015-16 के पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 407.19 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे एक साल पहले कंपनी को 687.05 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 2.95 फीसदी घटकर 5,088.07 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले 5,243.06 करोड़ रुपये थी।(IANS)