स्पाइसजेट के टिकट का बेस प्राइस 399 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2016 | 

नई दिल्ली। स्पाइसजेट हवाई यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है।
स्पाइसजेट ने ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल नामक योजना के तहत हवाई टिकट का बेस
प्राइस 399 रूपए से शुरू किया है हालांकि यह चुनींदा घरेलू उडानों के लिए
है।
इस ऑफर के तहत बुकिंग 11 अगस्त तक जारी रहेगी। यह 18 अगस्त से 30 सितंबर के
बीच की हवाई यात्राओं पर लागू होगा।
स्पाइसजेट ने बताया कि स्पाइसजेट का
स्वतंत्रता दिवस पर इस विशेष ऑफर में अहमदाबाद-मुंबई, अमृतसर-श्रीनगर,
बेंगलुरू-चेन्नई, बेंगलुरू-कोच्चि, कोयंबटूर-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर,
मुंबई-गोवा, मुंबई-हैदराबाद की टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है।
स्पाइसजेट ने बताया, इसके तहत बुक होने वाले टिकट रिफंडबेल हैं लेकिन केवल
वैधानिक कर ही रिफंडेबल हैं। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर पाया गया कि उदाहरण
के लिए, यदि 399 रूपए के बेसप्राइस के साथ बेंगलुरू-चेन्नई और
अहमदाबाद-मुंबई रूट लिया जाए तो तमाम कर व खर्चे आदि मिलाकर यह क्रमश:
1,137 रूपए और 1,053 रूपए की पडेगी।
एयर इंडिया ने मॉनसून सेल लॉन्च की...
इसके अलावा एयर इंडिया ने भी मॉनसून सेल लॉन्च की। इसके तहत 1199 रूपए की
कीमत पर टिकट बुक की जा सकती है और राहत की बात यह है कि इसमें सभी कर
शामिल हैं लेकिन यह कीमत घरेलू रूट के लिए है। इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए
प्रति टिकट कीमत 15999 रूपए पडेगी जिसमें सभी कर शामिल हैं।
एयर इंडिया के मुताबिक ये कीमतें इकॉनमी क्लास में सफर पर लागू होती हैं और
केवल वन-वे (एकतरफा) टिकट की कीमत है।
एयर इंडिया का ऑफर 15 अगस्त तक चालू
है और यह 22 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के बीच की घरेलू हवाई यात्राओं पर
लागू होगा। इस स्कीम के तहत ये रूट आएंगे- दिल्ली से जयपुर, चेन्नई से
बेंगलुरू, बेंगलुरू से चेन्नई। इंटरनेशनल रूटों के मामले में ऑफर 15 सितंबर
से लेकर 15 दिसंबर की यात्राओं पर लागू होगा।