गर्मी आई, स्पाइसजेट ने उडानें बढाई
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि ग्रीष्म
ऋतु के लिए तैयार नई सारणी में उसने उ़डानों की संख्या बढा दी है। अतिरिक्त
उडानें दिल्ली-चण्डीगढ, दिल्ली-अमृतसर और दिल्ली-धर्मशाला मार्ग पर 10 मई
से संचालित की जाएगी।
स्पाइसजेट की वरिष्ठ वाणिज्य उपाध्यक्ष शिल्पा भाटिया ने कहा, स्पाइसजेट का
लोड फैक्टर लगातार 10 महीने तक सर्वाधिक रहा। हमारी नई सारणी छुटि्टयों के
मौसम में प्रमुख मार्गो पर बढने वाली मांग की पूर्ति करने में मदद करेगी।
(आईएएनएस)