नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर 'स्लॉट' मिल गया है। इससे एयरलाइन अगले महीने एक सितंबर से लंदन के लिए उड़ानें शुरू कर सकेगी। स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसे 'एयर बबल' करार के तहत ये स्लॉट मिले हैं। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद इसका विस्तार कर उसे नियमित उड़ान सेवा की अनुमति दी जाएगी। एयर बबल एक द्विपक्षीय व्यवस्था है, जिसमें दो देशों की एयरलाइंस कुछ नियमनों और अंकुशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं।[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]