businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ने तरजीही आवंटन की पहली किस्‍त में 744 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट आवंटित किए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet allots shares and warrants worth rs 744 crore in first tranche of preferential allotment 615161नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने अपने तरजीही आवंटन (इश्यू) की पहली किस्‍त में कुल 744 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट आवंटित किए हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को यह निर्णय लिया, जो स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, गुरुवार को निदेशक मंडल ने 54 ग्राहकों को तरजीही आधार पर 5.55 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, बोर्ड ने 9.33 करोड़ वारंट के आवंटन को मंजूरी दे दी, जिसमें एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटी फंड लिमिटेड और सिल्वर स्टैलियन लिमिटेड को तरजीही आधार पर आवेदन करने और समतुल्य संख्या में इक्विटी शेयर आवंटित करने का विकल्प दिया गया।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा : "हम अपने तरजीही आवंटन की पहली किस्‍त के पूरा होने से खुश हैं, जो स्पाइसजेट की विकास संभावनाओं में निवेशकों के विश्‍वास को दर्शाता है और हम आगे की आवंटन प्रक्रिया को उत्तरोत्तर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

"फंड इन्फ्यूजन स्पाइसजेट के लिए नए रास्ते खोलेगा, जिसके परिणामस्वरूप अधिक नकदी-कुशल संचालन, विस्तारित बेड़ा और नेटवर्क होगा।"

स्पाइसजेट को शेष ग्राहकों से इक्विटी/वारंट जुटाने की एक और किस्‍त पूरी करनी है और उसने चल रहे तरजीही मुद्दे के तहत प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से अतिरिक्त समय का अनुरोध किया है, जैसा कि 10 जनवरी को कंपनी के शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया था।

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]