मुंबई। स्पाइसजेट ने कहा कि उसके तीन बी 737 मालवाहक विमान जो इस महीने की
शुरुआत में 'संभावित गड़बड़ी' के कारण सेवा से हटा दिए गए थे, वे सोमवार से
वापस सेवा में लौट आए हैं। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा,
"इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए रिसॉल्यूशन
के आधार पर सेवा से हटाए गए तीन बी 737 मालवाहक विमान 23 दिसंबर से सेवा
शुरू कर रहे हैं।"[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]