businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पेक्ट्रम नीलामी के अंतिम दिन 1लाख करोड की बोली

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spectrum auction concludesनई दिल्ली। दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी 19 दिन चली बोली प्रक्रिया के बाद बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन कुल 1 लाख करोड रूपये की बोली लगाई गई। ये बोली 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज और 2100 मेगाहट्र्ज में लगाई गई है जिसमें मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों तरह की दूरसंचार प्रौद्योगिकी शामिल है। मंगलवार तक दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को 1,09,000 करोड रूपये की प्रतिबद्धता जताई थी। स्पेक्ट्रम के लिए आठ कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें शामिल हैं रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, टाटा टेलीसर्विसिस, यूनीनॉर, आईडिया सेल्युलर और एयरसेल। सरकार ने 800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंड के लिए आधार मूल्य 3,423 करोड रूपये प्रति मेगाहट्र्ज तय किए थे। इसी तरह 900 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 3,399 करोड रूपये, 1800 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 1,425 करोड रूपये तय किए गए थे। 3जी स्पेक्ट्रम के लिए भी सरकार ने 3,511 करोड रूपये का आधार मूल्य तय किया था।