businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कपडा उद्योग को दिए पैकेज से बढेगा रोजगार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 special package given to textile industry will generate employment nirmala 49315 नई दिल्ली। सरकार द्वारा कपडा उद्योग को दिए गए पैकेज से क्षेत्र का विकास होगा, रोजगार सृजन में मदद मिलेगी और निर्यात बढेगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन गुरूवार को यहां एक कार्यक्रम के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा, इस क्षेत्र में देश को काफी लाभ मिला है। इसमें रोजगार सृजन की अत्यधिक संभावना है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को कपडा उद्योग के लिए एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी, जिसका मकसद तीन साल में एक करोड नया रोजगार पैदा करना, 30 अरब डॉलर मूल्य का अतिरिक्त निर्यात करना और उद्योग में 11 अरब डॉलर नया निवेश करना है। सीतारमन ने कहा कि विभिन्न वैश्विक घटनाक्रमों के कारण यह पैकेज दिया गया है।

ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के भारत पर पडने वाले प्रभाव के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैड्ड। उन्होंने कहा, हम घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मंत्री ने कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता पर स्थगित वार्ता को फिर से शुरू करने की तिथि का संबंध संभवत: ब्रेक्सिट मुद्दे से है।

उन्होंने कहा, हम तिथि का इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे चूंकि ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने हमें कोई तिथि नहीं दी है। वे जब भी तिथि देंगे, हम जल्द-से-जल्द वार्ता करने की कोशिश करेंगे। (आईएएनएस)