businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर पर जल्द वीडियो प्लेबैक की स्पीड तेज या धीमा कर सकेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 soon speed up or slow down video playbacks on twitter 505306नई दिल्ली । ट्विटर ने बुधवार को कहा कि वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है, ताकि उसके यूजर्स वीडियो और वॉयस प्लेबैक को तेज या धीमा कर सकें। वर्तमान में एंड्रॉइड और वेब पर कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ परीक्षण किया जा रहा है, उपकरण आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने एक ट्वीट में पोस्ट किया, "2 एक्स, 1 एक्स, 0.5 एक्स अब वीडियो के लिए प्लेबैक स्पीड में अधिक विकल्पों का परीक्षण कर रहा है।"

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, "एंड्रॉइड और वेब पर आप में से कुछ के पास प्लेबैक स्पीड के अलग-अलग सेट होंगे, ताकि आप वीडियो और वॉयस ट्वीट को धीमा या तेज कर सकें।"

इसका मतलब है कि आप वीडियो को 0.25 एक्स की स्पीड से या 2 एक्स जितनी तेज स्पीड से देख सकते हैं, जिससे वीडियो और वॉयस प्लेबैक में कुछ मजा आता है।

एक ट्विटर प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि उपयोगकर्ता "ट्वीट वीडियो, एम्प्लीफाई वीडियो, वॉयस ट्वीट्स, डीएम में वीडियो और वीडियो लाइव रिप्ले पर अपने प्लेटफॉर्म के आधार पर आपकी प्लेबैक गति को चुन सकेंगे।"

उन्होंने कहा कि ट्विटर की भविष्य में आईओएस के लिए परीक्षण का विस्तार करने की योजना है।

कंपनी वर्तमान में वीडियो देखने के लिए 1 एक्स स्पीड की अनुमति देती है। (आईएएनएस)

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]