businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज़ी द्वारा कथित उल्लंघन के लिए सोनी ने नौ करोड़ डॉलर का समझौता समाप्ति शुल्क माँगा 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony seeks termination fee of $90 million for alleged violations by zee 614087नई दिल्ली। सोनी ने जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के साथ विलय समझौते को समाप्त करते हुए उस पर विलय सहयोग समझौता (एमसीए) की शर्तों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया और नौ करोड़ डॉलर की समझौता समाप्ति शुल्क की मांग की। उसने भारतीय कंपनी के खिलाफ मध्यस्थता मामला शुरू करते हुए आपातकालीन अंतरिम राहत की मांग की है।

ज़ी एंटरटेनमेंट ने एमसीए के कथित उल्लंघनों के संबंध में कल्वर मैक्स और बीईपीएल द्वारा किए गए सभी दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। उसने कहा कि उसके पास इस मामले में सभी उपायों के अधिकार सुरक्षित हैं।

कंपनी ने कहा कि वह बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप अपने हितधारकों के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। इसमें उचित कानूनी कार्रवाई करना और कल्वर मैक्स तथा बीईपीएल के मध्यस्थता कार्रवाई के दावों का मुकाबला करना शामिल है।

जेडईईएल ने आज आयोजित अपनी बोर्ड मीटिंग में कल्वर मैक्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ("बीईपीएल") से 22 जनवरी 2024 को प्राप्त संचार को रिकॉर्ड में लिया जिसमें 21 दिसंबर 2021 के एमसीए को समाप्त करने, और कथित उल्लंघनों के कारण नौ करोड़ डॉलर की समाप्ति शुल्क की मांग की गई है।

जेडईईएल स्पष्ट रूप से एमसीए की शर्तों के तहत कथित उल्लंघनों पर कल्वर मैक्स और बीईपीएल द्वारा उठाए गए सभी दावों से इनकार करता है, जिसमें समाप्ति शुल्क के उनके दावे भी शामिल हैं।

निदेशक मंडल ने नोट किया कि जेडईईएल द्वारा सभी प्रयास और कदम विलय सहयोग समझौते के अनुरूप उठाए गए थे, जिसे उसके शेयरधारकों और सभी नियामक अधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया था।

जेडईईएल ने शेयरधारकों के हित में उल्लिखित योजना के कार्यान्वयन की दिशा में लगातार काम किया है।

जेडईईएल ने विलय पूरा होने की समयसीमा बढ़ाने पर विचार करने के उद्देश्य से कल्वर मैक्स और बीईपीएल के साथ कई विचार-विमर्श और सद्भावना वार्ताएं भी कीं, जो सफल नहीं हुईं।

जेडईईएल ने व्यवस्था की समग्र योजना के संबंध में 21 दिसंबर 2021 को कल्वर मैक्स और बीईपीएल के साथ विलय सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे 10 और 11 अगस्त 2023 को माननीय राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एन) की मुंबई पीठ द्वारा अनुमोदित किया गया था।

MCA के तहत, ZEEL ने लेन-देन पूरा करने के लिए अंतिम तिथि को उचित अवधि तक बढ़ाने पर आपसी समझौते पर पहुंचने के लिए कल्वर मैक्स और BEPL को 30 दिनों की अवधि के लिए सद्भावना वार्ता में प्रवेश करने की आवश्यकता के अपने अधिकार का प्रयोग किया। एमसीए की शर्तों के अनुसार।

जेडईईल ने लेनदेन की समाप्ति के लिए अधिकतम छह महीने की अवधि के विस्तार का प्रस्ताव रखा, हालांकि, कल्वर मैक्स ने विस्तार के लिए कोई जवाबी प्रस्ताव नहीं दिया। इन चर्चाओं के परिणामस्वरूप सोनी की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया बल्कि उन्होंने इसे समाप्त करने का विकल्प चुना।

ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष आर. गोपालन ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के कल्वर मैक्स के साथ प्रस्तावित विलय को समाप्त करने के सोनी के पत्रों से अवगत है।

उन्होंने कहा, “हम अगले कदमों का मूल्यांकन कर रहे हैं और उचित कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। बोर्ड ने नोट किया है कि कंपनी ने पिछले दो वर्षों में अपनी एकीकरण यात्रा के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना जल्द से जल्द लागू हो।”

जेडईईएस ने कई स्थायी और अपरिवर्तनीय कदम उठाकर विलय के प्रति अत्यधिक प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है, जिसके परिणामस्वरूप जेडईईएस को एकमुश्त और आवर्ती लागत का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, कंपनी अपनी परिसंपत्तियों के आंतरिक मूल्य का लाभ उठाते हुए, विकास के लिए जैविक और अकार्बनिक अवसरों का मूल्यांकन करना जारी रखेगी।

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]