सोनी ने भारत में नया कैमकॉर्डर लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2018 | 

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने भारत में पेशेवर फोटोग्राफरों और कंटेंट निर्माताओं के लिए मंगलवार को हाथ से उपयोग होने वाला कैमकॉर्डर ‘एचएक्सआर-एनएक्स200’ लांच कर दिया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.6 लाख रुपये कीमत का यह कैमकॉर्डर 4के उच्च रिजोल्यूशन की तस्वीर लेने में सक्षम है।
कैमरे में स्वतंत्र मैनुअल लेंस रिंग के साथ-साथ 29 मिलीमीटर चौड़े तीन कोणीय ‘जी’ लेंस है जिससे फोकस, जूम और आइरिस पर नियंत्रण होता है।
सोनी के इस कैमरे में ‘पिक्सेल सुपर रिजोल्यूशन प्रौद्योगिकी’ द्वारा 12एक्स ऑप्टिकल जूम दिया गया है जिससे तस्वीर एचडी में 24एक्स तथा 4के रिजोल्यूशन में 18 एक्स स्पष्ट जूम हो जाती है।
कंपनी ने दावा किया कि प्रभावशाली 14.2 मेगापिक्सेल के साथ सोनी का ‘1.0-टाइप एक्समोर’ आरसीएमओएस इमेज सेंसर है जो उच्च संवेदनशीलता तक भी पहुंच जाता है जिससे कैमकॉर्डर 4के क्षमता की स्पष्ट तस्वीर लेता है।
‘एचएक्सआर-एनएक्स200’ में ‘एमसीएक्स-500 मल्टी लाइव’ कैमरा प्रोड्यूसर और ‘आरएम-30बीपी रिमोट कमांडर’ के साथ प्रोडक्शन इकोसिस्टम के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को सजीव कार्यक्रम को स्ट्रीम करने की सुविधा दी गई है।
कैमकॉर्डर में उपयोगकर्ताओं को 4के में शूट करके पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान एचडी में निकालने की फ्लैक्सिबिलिटी दी गई है।
(आईएएनएस)
[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]
[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]
[@ अब स्पर्श से हो जाएगा अंगों का उपचार]