businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी इंडिया ने नया पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 sony india launches new portable mobile projector 328032नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने गुरुवार को एक पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर ‘एमपी-सीडी1’ लांच किया, जो किसी भी सतह को वाइड स्क्रीन के रूप में बदल सकता है। इससे यह दर्शकों के बड़े समूह के लिए कंटेट का प्रोजेक्शन करने में सक्षम है।

इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है तथा यह 3 अगस्त से उपलब्ध होगा।

यह मोबाइल प्रोजेक्टर गति के कारण होनेवाली ब्लरिंग और नॉयज को कम कर चमक के स्तर को बढ़ाता है तथा इष्टतम प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स ‘डीएलपी इंटेलीब्राइट’ प्रौद्योगिकी से लैस किया गया है, जो इसके ब्राइटनेस और ऊर्जा की खपत का प्रबंधन करता है।

इसके ढांचे को अल्युमिनियम से बनाया गया है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाता है। इसका आकार इतना छोटा है कि इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है तथा यह 304.8 सेंटीमीटर का प्रोजेक्शन 350 सेंटीमीटर की कम दूरी से भी कर सकता है

कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो दो घंटों तक का प्रोजेक्शन टाइम प्रदान करता है तथा स्पष्ट तस्वीरें दिखलाता है।
(आईएएनएस)

[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]


[@ ...जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश]


[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]