सोनाली सरसों तेल एवं स्टेफिट सोया रिफाइंड बिक्री के लिए जारी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2024 | 
-:एफएमसीजी कंपनी महेश एडीबल ने की अपने प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंगजयपुर (रामबाबू सिंघल)। राज्य की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी महेश एडीबल ऑयल एंड मार्केटिंग लिमिटेड ने जयपुर में सलोनी एवं सोनाली ब्रांड सरसों तेल तथा स्टेफिट सोयाबीन रिफाइंड तेल की यहां लॉन्चिंग की। इस मौके पर कंपनी के एमडी दिनेश सिंह राठौड़ ने जिले भर से आए डीलरों का स्वागत किया तथा कंपनी प्रॉडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कंपनी ने संजोली ब्रांड स्पाइसेज की भी लॉन्चिंग की। कंपनी के सीएंडएफ एजेंट सूरजपोल मंडी स्थित कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी ने बताया कि देश में कंपनी के पांच प्लांट हैं, जहां प्रॉडक्ट्स की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। कंपनी ने जयपुर में अपना डिपो भी शुरु कर दिया है। कंपनी का 12 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। लॉन्चिंग के इस मौके पर कारोबारी एन.के. धामाणी, नेशनल ऑयल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मनोज मुरारका एवं डाटा समूह के डायरेक्टर दीपक डाटा का भी साफा पहनाकर स्वागत किया।
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]