अब तक 404 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की बुआई
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2017 |
नई दिल्ली। राज्यों से प्राप्त खबरों के अनुसार 7 जुलाई 2017 तक कुल 404.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ फसल के लिए बुआई की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 371.39 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई हुई थी।
बताया गया है कि 79.81 लाख हेक्टेयर में धान, 44.11 लाख हेक्टेयर में दाल, 80.78 लाख हेक्टेयर में मोटा अनाज, 47.93 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 71.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में कपास की बुआई की गई है।
(आईएएनएस)
[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]
[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]
[@ ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विमिंग पूल ]