businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों में अब तक नकद 4 लाख करोड जमा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 so far 4 lakh crore rs cash deposits in banks 124257मुंबई। 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बैन करने के बाद बैंकों में नकदी का भंडार लग गया हैै। जल्द ही इसका फायदा आम लोगों को भी मिल सकता है और वो भी ऐसा होगा सस्ते लोन के रूप में। एक ताजा अनुमान के मुताबिक, अभी तक बैंकों के पास चार लाख करोड़ रुपये जमा हो गए हैं।

दरअसल नोटबंदी के बाद लोग अपना कैश जमा कराने बैंकों की तरफ भाग रहे हैं। बैंकों के पास इससे इतना कैश जमा हो रहा है कि उन्होंने डिपॉजिट रेट्स में कटौती शुरू कर दी है। इसके बाद लोन सस्ते होंगे।

इससे रिजर्व बैंक की लंबे समय से चली आ रही यह शिकायत भी दूर हो जाएगी कि बैंक उसके रेट कट का पूरा फायदा कस्टमर्स को नहीं दे रहे हैं। कुछ शहरों में बैंक की ब्रांचों के बाहर की लाइन छोटी होने की खबरें भी आईं। कुछ ही हफ्तों में लोन सस्ते होने लगेंगे। इससे इकनॉमी को उछाल मिलेगा,जिससे जीडीपी ग्रोथ बढ़ेगी।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 30 दिसंबर तक 10 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट बैंकों में आने की बात कही थी। एसबीआई और उसके सहयोगी बैंकों को बुधवार तक 1 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट मिल चुका था।