businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील ने जापानी उत्पादों के लिए जेट्रो से साझेदारी की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal partners with jetro to sell japanese products 185092नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने गुरुवार को कहा कि उसने जापान के विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) के साथ लोकप्रिय जापानी लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) ब्रांडों के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है।

कंपनी के मुताबिक, इस भागीदारी से ग्राहक जेट्रो के विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद सीधे स्नैपडील से खरीद पाएंगे।

स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (व्यापार) विशाल चड्ढा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भागीदारी के माध्यम से हम उच्च गुणवत्ता वाले जापानी उत्पादों को भारतीय बाजार में बेचेंगे। स्नैपडील में हम ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते हैं और उम्मीद है कि आनेवाले समय में हम और अधिक ब्रांड और उत्पाद को अपने साथ जोड़ेंगे।’’

इसमें आगे कहा गया, ‘‘स्नैपडील इन उत्पादों के लिए एक अलग विशेष खंड बनाएगा, जहां कांटैक्ट लेंसेज, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक्सेसरीज, किचनवेयर, पर्सनल केयर, स्टोरेज और डिस्प्ले तथा सिलाई से जुड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]


[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट! ]