businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील ने कैलिफोर्निया में डाटा साइंसेज सेंटर स्थापित किया

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal establishes data sciences centre in california 40906नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने कैलिफोर्निया के सैन कार्लोस में अपना डाटा साइंसेज सेंटर स्थापित किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, इस केंद्र में मुख्य ध्यान बिग डाटा और अत्याधुनिक एनालिटिक्स पर दिया जाएगा।

डाटा साइंसेज सेंटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे पास एक अत्यधिक कुशल टीम है, जो विशाल आंकड़ों का तुरंत विश्लेषण कर मुख्य पैटर्न, उपभोक्ता रुझानों और छुपे हुए अंतर-संबंधों का पता लगा सकती है। हम मौजूदा काम को एक नई दृष्टि दे सकते हैं और बेहतर योजना निर्माण और भविष्यवाणी के जरिए उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव दे सकते हैं।’’

स्नैपडील के सह-संस्थापक रोहित बंसल ने कहा, ‘‘स्नैपडील वर्तमान एनालिटिक्स टीम के जरिए डाटा माइनिंग पर गहनता से काम कर रही है। नितिन के नेतृत्व में टीम स्नैपडील की विकास-परक रणनीति को उन्नत करेगी और जानकारी से भरे मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगी।’’
(IANS)