businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपचैट डिजिटल भुगतान सेवा ‘स्नैपकैश’ को बंद करेगी

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 snapchat to shut down its digital payment service snapcash 328807सैन फ्रांसिस्को। फोटो-मैसेजिंग एप स्नैपचैट ने कथित रूप से अपने डिजिटल पीयर-टू-पीयर भुगतान सेवा स्नैपकैश को 30 अगस्त से बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी का अमेरिकी मोबाइल भुगतान कंपनी स्कैवर के साथ चार सालों से चली आ रही लंबी भागीदारी खत्म हो जाएगी।

टेनक्रंच ने स्नैपचैट के प्रवक्ता के हवाले से रविवार देर रात की रिपोर्ट में कहा, ‘‘हां, हम ‘स्नैपकैश’ फीचर को 30 अगस्त 2018 से बंद करने जा रहे हैं। ‘स्नैपकैश’ हमारा पहला उत्पाद था, जिसे दूसरी कंपनी ‘स्कैवर’ की भागीदारी में तैयार किया गया था। हम ‘स्नैपकैश’ का प्रयोग करने वाले सभी स्नैपचैटर्स के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले चार सालों से ‘स्नैपकैश’ का इस्तेमाल किया।’’

इस डिजिटल भुगतान सेवा को स्नैपचैट ने साल 2014 में शुरू किया था, जिससे स्नैपचैट के एप पर ही यूजर्स भुगतान कर सकते थे। इस सेवा का वास्तविक हैंडलिंग ‘स्क्वेयर’ करती थी।

हालांकि यह फीचर यूजर्स को सुविधा देने के लिए लांच किया गया था। लेकिन कई यूजर्स ने इस सेवा का दुरुपयोग शुरू कर दिया और वयस्कों के लिए परोसी गई सामग्री के बदले में ‘स्नैपकैश’ के माध्यम से भुगतान लेना शुरू कर दिया। इस दुरुपयोग के कारण स्नैपचैट गंभीर कानूनी और पीआर संबंधी समस्याओं में उलझ गई।
(आईएएनएस)

[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]