स्नैपचैट में डेली यूजर्स की संख्या पहुंची 29.3 करोड़
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2021 | 

सैन फ्रांसिस्को। स्नैपचैट ने ऐलान किया है कि इस साल की दूसरी तिमाही में उसके दैनिक सक्रिय उपयोगकतार्ओं की संख्या अब 29.3 करोड़ तक पहुंच गई है। इसमें साल-दर-साल 5.5 करोड़ का इजाफा हुआ है। स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने कहा है कि साल 2021 की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले इसकी कमाई में 116 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 98.2 करोड़ डॉलर है।
कंपनी ने कहा कि 2021 की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले इसके शुद्ध घाटे में 53 प्रतिशत का सुधार आया है, जो अब 15.2 करोड़ हो गया है।
कंपनी के सीईओ इवान स्पीगल ने कहा, "हमारी दूसरी तिमाही के परिणाम हमारे व्यवसाय की व्यापक-आधारित ताकत को दशार्ते हैं, क्योंकि हमने पिछले चार वर्षों में प्राप्त उच्चतम दरों पर राजस्व और दैनिक सक्रिय उपयोगकतार्ओं दोनों में वृद्धि की है।"
वह आगे कहते हैं, "हम अपने संवर्धित वास्तविकता मंच के विकास के साथ अपनी टीम की प्रगति से खुश हैं, और हम दुनिया भर में अपने समुदाय और व्यापार को विकसित करने के कई अवसरों से उत्साहित हैं।" (आईएएनएस)
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]