स्मार्टफोन रियलमी सी टू की बिक्री 15 जून से, यहां पढ़ें खास बातें
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2019 | 
जयपुर । स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के नए फीचर रियलमी सी टू 15 जून
2019 से बिक्री के लिए बाजार में आयेगा। यह भारत के आठ हजार मोबाइल फोन
स्टोरों पर उपलब्ध रहेगा। वहीं ग्राहक चुंनिदा स्टोर पर यह फोन 8 से 14 जून
तक बुक करा सकते है।
रियलमी इंडिया की प्रोड्क्ट मैनेजर निधि
भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह स्टाईलिश डिवाईस 2 जीबी
रैम, 16 जीबी रैम, 32 जीबी रैम और 32 जीबी वैरिएंट्स में 5999 रुपये के
शुरुआती मूल्य से मिलेगा।
भाटिया ने बताया कि अभी तक 7 मिलियम ग्राहक
रियलमी के है और आगे कंपनी की 20000 स्टोर पर मोबाइल फोन ले जाने की है ।
उन्होंने बताया कि रियलमी के भारत में 274 सर्विस सेंटर है और राजस्थान में
12 सर्विस सेंटर है। इस साल रियलमी जयपुर में अपना एक्सक्लूसिव सर्विस
सेंटर भी शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि रियलमी 2018 की चौथी तिमाही में
भारत में चौथा सबसे बड़ा स्मार्ट फोन ब्रांड बन गया है।
[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात
]
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]