अमेरिकी वाणिज्य सचिव से मिलीं सीतारमण, द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2023 | 

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। रायमोंडो इस समय भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। ट्विटर में, वित्त मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने अन्य मुद्दों के साथ भारत की जी20 प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
अपने विचार-विमर्श के दौरान, सीतारमण और रायमोंडो ने पारस्परिक रूप से सहमत क्षेत्रों में निवेश और व्यापार को और बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के ठोस और बहुआयामी संबंधों की भी सराहना की, जो मजबूत आर्थिक और वित्तीय संबंधों पर केंद्रित हैं।
--आईएएनएस
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]