सरल रोजगार मेले में 10 हजार उम्मीदवार पहुंचे
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2016 | 

नोएडा। देश के सबसे बड़े जॉब सर्च प्लेटफॉर्म सरल रोजगार ने नेशनल कैरियर सर्विस के सहयोग से बुधवार को यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैरियर सर्विस (एनआईसीएस) के परिसर में एक विशेष बहु औद्योगिक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि इसमें ओला कैब्स, फ्लिपकार्ट, व्हर्लपुल, यूरेका फोब्र्स जैसी 55 से अधिक नियोक्ता कंपनियां पहुंचीं।
इस मौके पर सरल रोजगार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विवेक चंडोक ने कहा, ‘‘इस तरह के विशेष बहु औद्योगिक रोजगार मेले के आयोजन के लिए नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के साथ सहयोग करने पर हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। देश के कई शहरों में सरल रोजगार के तहत इससे पहले आयोजित हमारे रोजगार मेलों को बेहद सफलता मिली है। इस रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक उम्मीदवार व 55 से अधिक नियोक्ता पहुंचे।’’
इस मौके पर श्रम व रोजगार राज्य मंत्री हीरा लाल समारिया, अतिरिक्त सचिव (श्रम एवं रोजगार) पी.पी.मित्रा, प्रधान श्रम व रोजगार सलाहकार विपिन मलिक, संयुक्त सचिव व महानिदेशक (श्रम कल्याण), श्रम व रोजगार मंत्रालय में उप महानिदेशक (रोजगार) प्रवीण श्रीवास्तव तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैरियर सर्विस के निदेशक एम.एल.गौतम उपस्थित रहे।(आईएएनएस)