ऑनलाइन शॉपिंग ने सोशल नेटवर्किंग को पछाड़ा : सर्वेक्षण
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2016 | 

नई दिल्ली। भारत में अब लोग सोशल नेटवर्किंग से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग में रुचि लेने लगे हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस और एसी निलसन के सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।
इस सर्वेक्षण में शामिल 98 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि इंटरनेट सर्फिंग वे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं। इसके बाद 96 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके इंटरनेट सर्फिंग करने का मुख्य कारण सोशल नेटवर्किंग है।
यह सर्वेक्षण देश के छह शहरों में किया गया जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल है। इस सर्वेक्षण में ऑन लाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और ई-कॉमर्स आदि के बारे में दिलचस्प जानकारियां सामने आई।
इस सर्वेक्षण से पता चला कि भारत के 70 फीसदी उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग में कैश ऑन डिलीवरी की बजाए कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण तेज और सुरक्षित पैसों की वापसी है। सर्वेक्षण में शामिल सभी प्रतिभागियों ने कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में ऑनलाइन शॉपिंग की है।
इस बारे में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कार्पोरेशन, भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज अदलखा ने बताया, ‘‘शॉपिंग हमेशा से भारतीय लोगों का पसंदीदा शगल रहा है और अब यह इंटरनेट पर वर्चुअल शगल में बदल चुका है। हम अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए नवोन्मेषी उत्पाद लाते रहते हैं और अपने कार्ड के सदस्यों के खर्च करने के व्यवहार का अध्ययन कर उनको पुरस्कृत करते रहते हैं।’’ (IANS)