businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यह टैबलेट जो बन जाएगा लैपटॉप और कीमत भी कम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 shopclues launches low cost laptop at rs 10999 only 29065नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉपक्लूज ने गुरुवार को एक लैपटॉप लॉन्च किया है। शॉपक्लूज के इस लैपटॉप को पेंटा टी-पैड नाम से लॉन्च किया है। यह एक डिटैचेबल लैपटॉप है। इस लैपटॉप की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह लैपटॉप एक टैबलेट के रूप में भी काम कर सकता है। यह हल्का, बहुद्देश्यीय और सस्ता डिवाइस पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में। इस लैपटॉप में 25.6 सेंटीमीटर यानी 10.1 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है और 1280 गुना 800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलेगा। शॉपक्लूज का यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जो कि इसमें पहले से इंस्टॉल्ड है। इसमें इंटेल एटम एक्स5 प्रोससर लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप का बैट्री बेकअप 6-7 घंटे का है। इस लैपटॉप में 2जीबी रैम दी गई है। इसकी मेमोरी 32जीबी है जिसे आप 256 जीबी तक विस्तार कर सकते हैं। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी दिया गया है।