businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शॉपक्लूज व हथकरघा निगम में साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shopclues and handloom corporation in partnership 152569नई दिल्ली। ई-कामर्स मंच शॉपक्लूज ने राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत भारतीय हथकरघा क्षेत्र से जुड़े उत्पादक शॉपक्लूज के जरिए अपने उत्पाद लोगों तक पहुंचा सकेंगे।

शॉपक्लूज भारतीय उत्पादों के लिए विशेष रूप से समर्पित ऑनलाइन क्षेत्र इंडिमार्केट में एक समर्पित पेज लांच करेगा।

इस समझौते के तहत शॉपक्लूज, एनएचडीसी और तंजौर सिल्क जैसे 70 से ज्यादा देसी उत्पादों में व्यापार करने वाले संबंधित विशेषज्ञ व्यापारियों के साथ साझेदारी करेगा, जो कि मुख्य रूप से लाइफस्टाइल, होम फर्नीशिंग और डेकोर वर्गों में सेवाएं देते हैं।

यह कदम विशिष्ट संस्कृति वाले और क्षेत्रीय कलात्मक उत्पादों के शॉपक्लूज के कलेक्शन को आगे बढ़ाएगा, जैसे कि पोलावरम कॉटन साड़ी, जमदानी सिल्क साड़ी, कांचीपुरम सिल्क साड़ी, मंगलगिरी कॉटन के कपड़े, बलरामपुर धोती और कई अन्य मोहक भारतीय प्रस्तुतियां। इस उपक्रम के पहले चरण में, यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के साथ जुड़ेगा।

शॉपक्लूज के सीनियर डायरेक्टर-कैटगरीज रौनक रहेजा ने कहा, ‘‘चूंकि देश एक नए और उदीयमान डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए यह प्लेटफार्म स्थानीय कारीगरों के डिजिटल प्रवर्तन को अतिरिक्त रूप से आसान करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि तेजी से आधुनिक हो रहे परिदृश्य में यह अपनी प्रासंगिकता न खो दें।’’

इंडिया हैंडलूम ब्रांड को 7 अगस्त 2016 को भारत के पहले हथकरघा दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया गया था। यह भारतीय हथकरघा उद्योग के लिये एक सामूहिक संस्था के रूप में काम करता है और इसका लक्ष्य त्रुटि-रहित, हाथ से बुने हुए, उच्च गुणवत्ता प्रामाणिक उत्पादों को तैयार करना है।
(आईएएनएस)

[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ Punjab election- सिदू के साथ कई भाजपा नेता भी बगावत को तैयार ]