सेंसेक्स 228 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227.71 अंकों की तेजी के साथ 37,318.53 पर और निफ्टी 73.85 अंकों की तेजी के साथ 11,222.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.76 अंकों की तेजी के साथ 37,146.58 पर खुला और 227.71 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 37,318.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,572.70 के ऊपरी स्तर और 36,956.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 87.98 अंकों की तेजी के साथ 14,212.57 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.53 अंकों की तेजी के साथ 13,843.59 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.45 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,151.65 पर खुला और 73.85 अंकों या 0.66 फीसदी तेजी के साथ 11,222.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,294.75 के ऊपरी और 11,108.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.81 फीसदी), ऊर्जा (1.66 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.46 फीसदी), यूटीलीटीज (1.29 फीसदी) और बिजली (1.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]
[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]