businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयरों पर दबाव, सेंसेक्स 31 अंक गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex plummets 31 points 150647मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.01 अंकों की गिरावट के साथ 26,595.45 पर और निफ्टी 6.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,179.50 पर बंद हुआ।

बता दें, भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर बाद के सत्र में मुनाफावसूली और रूपये में कमजोरी के कारण गिरावट देखी गई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक लाल निशान से नीचे देखे गए। बैंकिंग, वित्तीय और एमएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। 

सेंसेक्स सुबह 84.69 अंकों की मजबूती के साथ 26711.15 पर खुला और 31.01 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 26,595.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26720.98 के ऊपरी और 26447.06 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 24.3 अंकों की मजबूती के साथ 8,210.10 पर खुला और 6.30 अंकों या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,179.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,212.00 के ऊपरी और 8,133.80 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 100.06 अंकों की बढ़त के साथ 12131.40 पर और स्मॉलकैप 144.02 अंकों की बढत के साथ 12190.15 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.32 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.25 फीसदी), वाहन (1.95 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.64 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग (1.18 फीसदी), वित्त (0.98 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी)। (आईएएनएस)

[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]