businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स194 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex plummets 194 points 165728 मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.60 अंकों की गिरावट के साथ 27,655.96 पर और निफ्टी 71.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,561.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 18.36 अंकों की मजबूती के साथ 27,867.92 पर खुला और 193.60 अंकों या 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 27,655.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,867.92 के ऊपरी और 27,624.54 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (0.84 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.76 फीसदी), बजाज ऑटो (0.44 फीसदी), ओएनजीसी (0.25 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (4.47 फीसदी), गेल (3.41 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (3.23 फीसदी), सन फार्मा (2.06 फीसदी) और इंफोसिस (2.01 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.3 अंकों की गिरावट के साथ 8,629.45 पर खुला और 71.45 अंकों या 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 8,561.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,631.75 के ऊपरी और 8,552.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई।

मिडकैप 143.48 अंकों की गिरावट के साथ 12857.47 पर और स्मॉलकैप 134.19 अंकों की गिरावट के साथ 12,935.66 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.04 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.96 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.49 फीसदी), तेल और गैस (1.64 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.38 फीसदी) और औद्योगिक (1.17 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 814 शेयरों में तेजी और 1,905 में गिरावट रही, जबकि 226 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]


[@ पर्यटकों को आकर्षित करेगी यह घाटी, नेचर से जुड़ सकेंगे पर्यटक]