businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई, किआ ने कनेक्टेड कारों की टेक्नोलॉजी के लिए चीनी कंपनी बायदू से किया करार
 

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai kia signed agreement with chinese company baidu for connected car technology 634970सोल । दक्षिण कोरिया की शीर्ष कार निर्माता कंपनी हुंडई मौटर और इसकी अनुषंगी कंपनी किआ ने रविवार को बताया कि उन्होंने कनेक्टेड कारों के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए चीन की दिग्गज टेक कंपनी बायदू के साथ करार किया है।

दोनों दक्षिण कोरियाई कार निर्माता और बायदू ने पिछले सप्ताह बीजिंग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत वे कनेक्टिविटी और सेल्फ-ड्राइविंग प्रौद्योगिकियों सहित कई क्षेत्रों में हाथ मिलाएंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई और किआ बीजिंग के बढ़ते डेटा नियमों के अनुपालन के लिए बायदू की स्मार्ट क्लाउड कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी का भी उपयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई कंपनियां चीनी कंपनी के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके नए बिजनेस मॉडल भी तलाशेंगी।

हुंडई और किआ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "बायदू के साथ रणनीतिक सहयोग के माध्यम से, हम चीनी बाजार में कनेक्टेड कारों के लिए पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने का प्रयास करेंगे।"

यह समझौता चीन में कनेक्टेड कारों के बढ़ते बाजार की पृष्ठभूमि में हुआ है।

हुंडई ने चीनी डेटा का हवाला देते हुए कहा कि चीन में कनेक्टेड कारों की वार्षिक बिक्री इस साल 1.7 करोड़ इकाई तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2019 में 72 लाख इकाई के मुकाबले में तेज वृद्धि है।

हुंडई और किआ 2014 से बायदू के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिसमें आवाज को पहचानने की प्रौद्योगिकी का विकास भी शामिल है।

--आईएएनएस

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]