businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 market under selling pressure sensex falls 1000 points 636027नई दिल्ली । बाजार में व्यापक रूप से बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1000 अंक गिर गया। सेंसेक्स 1,085.99 अंक टूटकर 73,496.04 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। टेक्नोलॉजी शेयरों और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

बेहद कमजोर बाजार में केवल एसएमई आईपीओ इंडेक्स 2.3 फीसदी तक बढ़ा है।

बीएसई पर 62 फीसदी शेयर गिर गए हैं, जबकि केवल 34 फीसदी ही आगे बढ़ रहे हैं।

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एलएंडटी 2 फीसदी नीचे हैं।

नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि आरबीआई द्वारा बजाज फाइनेंस के कुछ प्रोडक्ट पर प्रतिबंध हटाना स्टॉक के लिए सकारात्मक कदम है। स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग से उछाल आने की संभावना है। बैंक निफ्टी में आगे बढ़ने की गुंजाइश है।

--आईएएनएस

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]